24 घंटो में और बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 27,553 नए मामले दर्ज

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए, जबकि 284 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए। बीते 24 घंटे में 284 लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है।

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है।

शनिवार को 22,775 कोरोना के मामले रिकॉर्ड हुए थे। इस तरह 24 घंटो में कोरोना के मामलों में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

31 दिसंबर को देश में 16,764 नए केस सामने आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

देशभर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो गई है, जिनमें से 560 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 23 राज्यों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में 9,249 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है।

अब तक देशभर में कुल 10,82,376 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 68 करोड़ हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोरोना की बीते 24 घंटे में 25,75,225 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 145.44 करोड़ तक पहुंच गया।

मंत्रालय के अनुसार, 19.81 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!