पाकिस्तान ने एलओसी पर पुंछ और बांदीपोरा के गांवों को निशाना बनाया
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से अकारण गोलीबारी शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया।
कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान ने शाम करीब 4.30 बजे बालाकोट सेक्टर के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के साथ भारी गोलाबारी करते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। घाटी के गुरेज सेक्टर में इसी तरह के संघर्षविराम उल्लंघन के चार घंटे बाद ही कंजलवान गांव में एलओसी के करीब रहने वाले ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।”
कुछ ग्रामीणों ने हमलों के बाद अपने परिवारों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है।
आईएएनएस