भारत ने कोरोना मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

प्रतीकात्मक फोटो (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नई दिल्ली | कोरोना के बढ़ते मामलों में भारत की रफ्तार कई गुना तेज हो गई है। इसके साथ ही भारत की गिनती दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उन देशों में हो गई है जहां कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस कड़ी में ब्राजील का स्थान दुनिया में अव्वल नंबर पर है जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,097 नए मामले सामने आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में पिछले 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 77,718 नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में जोरदार उछाल देखी जा रही है।

भारत में सबसे पहला कोरोना केस पिछले साल 30 जनवरी को सामने आया था। उसके बाद से भारत में अबतक 1,23,03,131 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। उधर अमेरिका में कोरोना का पहला मामला पिछले साल 22 जनवरी को सामने आया था और अब उनकी संख्या बढ़कर 30,538,427 हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या की बात करें तो भारत का स्थान दुनिया भर में चौथा है। इसके पहले अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको का स्थान आता है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!