कनाडा का पासपोर्ट छोड़ेंगे अक्षय कुमार, कहा- ‘भारत मेरे लिए सब कुछ है’

अक्षय कुमार (फाइल फोटो/फेसबुक)

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही आगामी फिल्म “सेल्फी” में दिखाई देंगे. अब उनको लेकर खबर सामने आई है कि वह कनाडा की नागरिकता छोड़ देंगे. उन्होंने अपनी नागरिकता के स्टेटस को बदलने के लिए आवेदन भी कर दिया है. यानि वो आने वाले समय में कनाडा के नागरिक नहीं होंगे.

इससे पहले भी अक्षय कुमार कहा था कि वह अपना कनाडा का पासपोर्ट छोड़ देंगे. वो भारत का पासपोर्ट रखेंगे. उन्होंने कहा था कि कोविड-19 महामारी से हुई देरी के कारण वह ऐसा पहले नहीं कर पाए. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि अक्षय को जल्द ही भारतीय पासपोर्ट मिल जाएगा.

न्यूज चैनल आजतक पर ‘सीधी बात’ कार्यक्रम के नए सीजन की पहली कड़ी में इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा, “भारत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी मैंने पाया है, वह यहां से हासिल किया है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिलता है. बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं.”

कनाडा का पासपोर्ट सिनेरियो कैसे अस्तित्व में आया, इसका खुलासा करते हुए अक्षय ने कहा, “मैंने सोचा कि भाई, मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और काम तो करना ही है. मैं वहां (कनाडा) काम के सिलसिले में गया था. मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा, ‘यहां आ जाओ’. मैंने आवेदन किया (कनाडा के पासपोर्ट के लिए) और मुझे पासपोर्ट मिल गया. मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह तो किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गई.”

मेरे दोस्त ने कहा, ‘वापस जाओ (इंडिया वापस जाओ), फिर से काम करना शुरू करो’. मुझे कुछ और फिल्में करने को मिली और मुझे और काम मिलता रहा. मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट (कनाडा का) है. मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए लेकिन अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!