भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 35 लाख के पार, 78 हजार नए मामले

फाइल इमेज/आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | देश में रविवार को 78,761 नए मामले और 948 मौत के साथ देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 35,42,733 पर पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक 63,498 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।

देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,65,302 है। अब तक कुल 27,13,933 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। इसके बाद अब रिकवरी दर 76.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत हो गई है।

देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 7,47,995 मामले और 23,775 मौत दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद तमिलनाडु 4,09,238 मामले और 7,050 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्य हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 10,55,027 परीक्षण किए, जिससे अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 4,14,61,636 हो गई है। बता दें कि देशभर में कुल 1,583 प्रयोगशालाओं में कोविड -19 परीक्षण किए जा रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर बात करें तो भारत अभी भी दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। यूएस और ब्राजील क्रमश: 59,61,094 और 38,46,153 मामलों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं। वहीं दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2,49,96,456 और मृत्यू संख्या 8,42,499 हो गई है।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!