वन डे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने की जम कर मस्ती, ‘बोलो तारा रा रा…’ पर हुआ तगड़ा डांस, वीडियो वायरल
टीम इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
इस मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे केवल 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. अफ्रीका की पूरी टीम 99 रनों पर ही ढेर हो गई. इस जीत से भारतीय खिलाड़ी बेहद उत्साहित है. उन्होंने जम कर जीत का जश्न मनाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वन डे टीम के कप्तान, शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी बोलो तारा रा रा… गाने पर जमकर डांस कर रहे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
आपको बताते चले, इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. हेनरिक क्लासेन ने 34, मलान ने 15 और जानसेन ने 14 रनों की पारी खेली. बाकी पूरी टीम धराशाई हो गई.
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क