मुख्यमंत्री के निजी सचिव के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड, VIDEO
रांची | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर शनिवार सुबह इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी शुरू है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव में अवैध कैश फ्लो और हवाला के जरिए राशि इधर से उधर किए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की जा रही है.
इनकम टैक्स की टीमों ने भारी सुरक्षा के बीच रांची में सीएम के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के अशोकनगर स्थित आवास के अलावा परिवार के सदस्यों और जमशेदपुर में व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कुल मिलाकर करीब 15 ठिकानों पर जांच शुरू हुई.
सुनील श्रीवास्तव लंबे समय से सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव हैं. वह पहले सरकारी विभाग में इंजीनियर थे. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और हेमंत सोरेन के सहयोगी के तौर पर काम करने लगे. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.
Ranchi: The Income Tax Department initiated a major operation on Saturday morning against Sunil Srivastava, the personal secretary to Chief Minister Hemant Soren, and his associates. Raids are being conducted at 16-17 locations linked to Sunil Srivastava, including his three… pic.twitter.com/xKAsQgKays
— IANS (@ians_india) November 9, 2024
इसके पहले आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव में हवाला के सहारे पैसों की लेनदेन की सूचना पर बीते 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 व्यापारिक और औद्योगिक ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की थी. इन कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे. आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया था.
IANS