कांग्रेस नेता के भाई के घर पर छापा, पेड़ पर छुपा रखा था 1 करोड़ कैश, VIDEO
इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को कर्नाटक कांग्रेस के एक नेता के भाई के घर पर छापा मारा और पेड़ पर छुपा के रखे गए एक करोड़ रूपए जब्त कर लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक करोड़ की रकम को पेड़ पर छुपाया गया था.
इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस नेता अशोक कुमार राय के भाई सुब्रमणिया राय के मैसूरु स्थित घर पर छापा मारा था.
अशोक कुमार राय आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के ओर से प्रत्याशी है. अशोक राय आगामी विधानसभा चुनाव में पुत्तुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है.
#mysore – Income tax department seized one crore rupees which hidden in Mango box on a tree.#IT sleuth raided the house of Subramania Rai in Mysore , he is brother of Puttur congress candidate Ashok Kumar Rai. IT officials continue their search and investigation.#ITRaid pic.twitter.com/iRA9cAfoRa
— Aatm Tripathi 🇮🇳 (@AatmTripathi) May 3, 2023
दरअसल, कर्नाटक पुलिस विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुब्रमणिया राय के यहां छापा डाला गया.
इसका एक वीडियो भी सामने आया है. राय के आवास पर छापे के दौरान, नोटों से भरा एक बॉक्स मिला. इसे पेड़ पर छुपाया गया था. इन पैसों को जब्त कर लिया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क