इस राज्य में भाजपा से अलग हुई नितीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड), वापस लिया समर्थन

The Hindi Post

मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है. जेडीयू के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्ष का हिस्सा होंगे. बता दें कि जेडीयू, एनडीए घटक दल का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

हालांकि, जेडीयू के इस फैसले से बिरेन सिंह की सरकार को कोई खतरा नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने भी बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

बता दें कि साल 2022 विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने राज्य की छह सीटें जीती थी. हालांकि, पांच महीनों बाद छह में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास फिलहाल 37 विधायक हैं. इसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिससे इसे आरामदायक बहुमत मिल गया है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!