लखनऊ में मनचलों ने महिला से की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक महिला के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि अभद्रता करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. यह घटना गोमती नगर थाने की बताई जा रही है.
दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे.
पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए. इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया.
Lucknow: A viral video shows people mistreating a woman during rain and causing a ruckus under the Taj Hotel bridge. Police intervened, dispersed the crowd, and are identifying those involved pic.twitter.com/7TJxUYKmIv
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आईएएनएस