यूपी में रविवार के लॉकडाउन का दिखा असर

0
379
Photo | IANS
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए योगी सरकार के राज्य में रविवार के दिन लॉकडाउन का असर देखने को मिला और सरकार ने सभी प्रमुख शहरों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। लॉकडाउन के दौरान दवा दुकानें और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहीं।

राज्य में रविवार का लॉकडाउन 15 मई तक जारी रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था।

उन्होंने आगे कहा, जितना अधिक लोग हमारे साथ सहयोग करेंगे, पहले की तरह हम कोविड के प्रसार को तोड़ने में सक्षम होंगे।

इस बीच, प्रमुख शहरों के सभी नगरपालिका अधिकारियों ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

एनडीए की परीक्षा दे रहे छात्रों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसों में जाने की अनुमति दी गई।

आवश्यक सेवा क्षेत्र में काम करने वालों को भी अपने कार्य स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई।

राज्य सरकार अब मास्क के इस्तेमाल को लेकर सख्त हो गई है और जुर्माने को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post