“जब प्लेयर आईपीएल खेलना ज़्यादा बेहतर पसंद करते है और देश के लिए नही, तो फिर हम क्या कह सकते है”

0
678
The Hindi Post

टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के बाहर हो जाने के बाद, पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने कहा कि “जब प्लेयर आईपीएल खेलना ज़्यादा बेहतर पसंद करते है और देश के लिए नही, तो फिर हम क्या कह सकते है।”

कपिल देव ने ABP न्यूज़ के कार्यक्रम में कहा कि, “मैं यह मानता हूं कि हर प्लेयर को प्राइड (गर्व) लेनी चाहिए अपनी कंट्री (देश) खेलने के लिए… लेकिन मैं उनकी फाइनेंसियल कंडीशन नही जानता इसलिए ज़्यादा बात नही करूँगा। मैं यह समझता हूं कि पहले देश की टीम होनी चहिये फिर कोई भी टीम.. मैं यह नही कहता वहा (आईपीएल) क्रिकेट न खेलो। दूसरी चीज, BCCI के ऊपर ज़िम्मेदारी है कि अब वह अपनी क्रिकेट भविष्य के लिए बेहतर प्लान कर सके। हम हार से क्या सीख सकते है.. जो गलतियां हुई है वो दोबारा रिपीट न हो, यह सबसे बड़ी सीख है। क्या हम अपनी क्रिकेट बेहतर कर सकते है, इसपर BCCI को सोचना होगा। “

इस हार का जिम्मेदार कौन है, यह पूछे जाने पर कपिल देव ने कहा कि ….  विराट कोहली को हार की ज़िम्मेदारी लेनी चहिये।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post