भारत में HMPV के दो मामलों की पुष्टि, क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि HMPV के बारे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को महत्वपूर्ण जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में HMPV के दो मामलों का पता चला है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि ICMR ने HMPV के दो मामलों की पुष्टि की है.
HMPV से बेंगलुरु में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने का बच्चा संक्रमित है. सबसे खास बात यह कि दोनों की ही कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. यानि दोनों ने भारत के बाहर यात्रा नहीं की है.
दोनों बच्चों में HMPV संक्रमण की पुष्टि नियमित जांच के दौरान हुई.
ये बच्चे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जहां इनके खून की जांच हुई थी जिससे इनके HMPV से संक्रमित होने के बारे में पता चला.
यह जानकारी भी सामने आई है कि दोनों बच्चों में ब्रोंकोन्यूमोनिया (निमोनिया का एक प्रकार) की हिस्ट्री है. यानि उन्हें ब्रोंकोन्यूमोनिया हो चुका था. आपको बता दे कि ब्रोंकोन्यूमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्ची को अस्पताल से “छुट्टी मिल गई है”, जबकि बच्चा “संक्रमण से उभर रहा है”.
मंत्रालय ने यह भी कहा, “दोनों रोगियों में से किसी का भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.”
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk