यूपी में एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले, गौतमबुद्धनगर के DM भी बदले, देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
नोएडा | गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई का तबादला कर दिया गया है. इनके साथ ही प्रदेश में 14 आईएएस अधिकारी बदले गए हैं. इनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं.
जौनपुर में कलेक्टर के पद पर तैनात मनीष वर्मा को नोएडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मनीष कुमार वर्मा 2011 बेच के आईएएस अधिकारी हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 14 आईएएस अफसरों को बदल दिया गया है. इनमें गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी शामिल हैं. सुहास एलवाई लंबे समय तक गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी रहे हैं. कोरोना की पहली लहर के बीच में बीएन सिंह को हटाकर उन्हें गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया था. वें बैडमिंटन के एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हाल ही में पैरा बैडमिंटन में देश के लिए कांस्य पदक भी जीता है. सुहास को कुछ महीनों पहले ही पदोन्नति मिली थी. अब वे सचिव स्तर के अधिकारी हो गए हैं. सुहास एलवाई को लखनऊ में खेल सचिव के पद पर तैनात किया गया है.
प्रदेश के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण को उत्तर प्रदेश का नया औद्योगिक विकास आयुक्त व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. भूषण के स्थान पर अजय चौहान को पीडब्ल्यूडी विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.
आईएएनएस