बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे विक्की पहाड़े, कश्मीर में हुए शहीद
छिंदवाड़ा | छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के रहने वाले कॉरपोरल विक्की पहाड़े शनिवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. वह एयर फोर्स में कार्यरत थे.
7 मई को वह अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे.
स्थानीय निवासियों ने आईएएनएस को बताया कि विक्की पहाड़े पिछले महीने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आए थे. शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 18 अप्रैल को उन्होंने अपनी यूनिट ज्वाइन कर ली थी.
33 वर्षीय विक्की पहाड़े, 2011 में भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल हुए थे. उनके परिवार में उनका पांच साल का बेटा, पत्नी, मां और तीन बहनें हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मैं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नोनिया-करबल निवासी विक्की पहाड़े की शहादत को सलाम करता हूं और अमर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk