हेलीकॉप्टर दुर्घटना : राजस्थान में स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप का अंतिम संस्कार किया गया, पत्नी ने कहा ‘आई लव यू कुलदीप..”
जयपुर | भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का शनिवार को झुंझुनू जिले के उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
वह तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए उस हेलीकॉप्टर में सवार थे, जिसमें 8 दिसंबर को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों की जान चली गई थी।
देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए घरदाना और आसपास के हजारों ग्रामीणों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कुलदीप के शव को गांव लाए जाने पर उनकी पत्नी यशविनी ने उनकी तस्वीर को कस कर पकड़ रखा था।
This is really heartbreaking. IAF leader's wife says "I love you" for the last time. pic.twitter.com/3q0GBAFloe
— Laasiya Priya | లాస్య (@laasiyapriya) December 11, 2021
सैनिक की मां ने उसके पार्थिक शरीर के सामने रखे अपने बेटे की तस्वीर को गर्व से सलाम किया।
जब सैनिक का पार्थिव शरीर लाया गया तो कुलदीप सिंह की पत्नी पूरी तरह से मौन थी। अंतिम संस्कार करने के तुरंत बाद, वह टूट गई और अपनी सास को गले लगा लिया।
उनके गालों पर आंसू छलक पड़े और उन्होंने कहा, “आई लव यू कुलदीप.. जय हिंद!”
उनके परिवार वाले उन्हें सांत्वना देते नजर आए।
सेना के अधिकारियों ने दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान लोग उनके पार्थिव शरीर को गांव लाए जाने के बाद से ही देश भक्ति से प्रेरित नारे लगाते रहे।
उन्होंने सिंह के पार्थिव शरीर पर फूलों की वर्षा भी की और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए।
आईएएनएस