पत्नी की हत्या कर सिर किया धड़ से अलग, फिर उतारी शव से खाल – पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

कर्नाटक के तुमकुरु से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव से खाल निकाल दी. इससे भी मन नहीं भरा तो शव के टुकड़े कर डाले. जब पुलिस को भी इस वारदात का पता चला तो उसके होश उड़ गए.

दरअसल, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर शव के खाल निकाल दी. बाद में शव के टुकड़े कर दिए.

पुलिस ने जब इस शख्स से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. 35 साल की पुष्पलता का शव घर के अंदर ही किचन से बरामद किया गया था. घर में वह अपने पति और 8 साल के बेटे के साथ रहती थी. पति-पत्नी की शादी को 10 साल हो गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था. उसके शरीर की नसें और आंतें दिखाई दे रही थी. शव से खाल अलग कर दी गई थी. शव के बगल में कटा हुआ सिर रखा हुआ था.

पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात कुनिगल तालुक के हुलियुरदुर्ग कस्बे में हुई.

शिवराम जिसने कथित तौर पर इस वारदात को अंजाम दिया उसका अपनी पत्नी पुष्पलता (35) के साथ अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार की रात को, पुष्पलता और शिवराम में झगड़ा हो गया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पुष्पलता ने शिवराम को खाना नहीं परोसा था.

अगली सुबह शिवराम ने मकान मालिक को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने कहा, “घटनास्थल पर 35 वर्षीय महिला का शव मिला था. मृतका का पति मौके पर मौजूद था. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली.”

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!