गाजा के अस्पताल पर राकेट हमला, इजराइल पर लग रहा आरोप, 500 लोगों की मौत
इजराइल और फिलीस्तीन के संगठन – हमास के बीच युद्ध ने भयंकर रूप ले लिया है. दरअसल, आरोप है कि इजराइल ने गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर मंगलवार शाम को राकेट से हमला किया. इसकी चपेट में आकर 500 लोगों की मौत हो गई है.
इस हमले को लेकर इजरायल और हमास एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलीस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला इजरायल की सेना ने मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे किया. इस हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही हुई है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि ये टारगेटेड रॉकेट इजरायली वायु सेना की ओर से छोड़ा गया है. वहीं इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है. इजरायल की सेना का कहना है कि ये रॉकेट फिलीस्तीनी संगठन – फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा था. लेकिन उनका ये रॉकेट मिसफायर हो गया और गाजा के अस्पताल पर जाकर गिरा. हालांकि फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल के आरोपों को गलत करार दिया है.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
इस हमले से क्रोधित फिलीस्तीन अथॉरिटी की स्वास्थ्य मंत्री माई अल केला ने आरोप लगाया कि इजरायल अब ‘नरसंहार’ पर उतारू हो गया है.
गाजा पट्टी में स्थित ये अस्पताल गाजा के लोगों की हेल्थ लाइफलाइन है. इस अस्पताल का संचालन Episcopal Diocese of Jerusalem नाम की संस्था करती है.
इजरायल ने इस हमले में अपनी भागीदारी होने से साफ साफ मना किया है. इजरायल का दावा है कि ये हमला फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद की ओर से छोड़े गए रॉकेट के फटने का नतीजा है जिसे इजरायल को टारगेट बनाने के लिए छोड़ा गया था. लेकिन निशाना चूकने (मिसफायर) की वजह से ये रॉकेट इस अस्पताल पर आकर फट गया.