चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में मतदान की तिथि घोषित की

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्लीहिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता भी आज से लागू हो जाएगी.

हिमाचल प्रदेश में कुल 55,07,261 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 27,80,208 और महिला मतदाता 27,27,016 शामिल हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

हाल ही में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग की टीमों ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था. इसके बाद यहां तारीखों की घोषणा की गई है. वहीं गुजरात के लिए दीवाली के बाद चुनाव आयोग तारीख की घोषणा कर सकता है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले बार नवंबर 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद, भाजपा ने जय राम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के साथ सरकार बनाई थी. पिछले बार भी यहां एक ही चरण में 68 सीटों पर मतदान हुआ था.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!