चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को मिली कितनी पुरस्कार राशि

Photo: X/BCCI

The Hindi Post

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने एक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है.

भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी. तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था. फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू ने इतिहास रच दिया.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम पर रुपयों की बारिश हुई है. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिले. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानि न्यूजीलैंड को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिले. आईसीसी ने प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!