पत्नी का दर्जनों पुरुषों से रेप कराने का सनसनीखेज मामला पुलिस की जानकारी में कैसे आया?, कैसे हुआ खुलासा?

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

फ्रांस में एक बुजुर्ग महिला के साथ दर्जनों पुरुषों ने रेप किया. महिला का पति ही पत्नी का रेप करवाता था. वह अजनबियों को घर बुलाता था जो महिला की इज्जत को तार-तार करते थे. अब पीड़ित महिला के पति को दोष सिद्ध होने पर 20 साल की सजा सुना दी गई है. साथ ही 50 अन्य पुरुषों को भी सजा दी गई है. इन लोगों ने महिला का रेप किया था.

दरअसल, महिला का पति अपनी पत्नी के खाने और कॉफी में नशीला पदार्थ मिला देता था. इसका सेवन करके महिला घंटों बेहोश रहती थी. इसी दौरान, महिला का पति अजनबी पुरुषों को घर (महिला के पति के घर) बुलाता था और वे उसकी पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाते थे.

डोमिनिक पेलिको की जीजेल पेलिको से 1973 में शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं. डोमिनिक एक सुपरमार्केट में 12 सितंबर, 2020 को महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद पुलिस ने डोमिनिक के घर रेड डाली और दो फोन, एक कैमरा, एक वीडियो रिकॉर्डर और लैपटॉप जब्त किया था.

पुलिस को डोमिनिक पेलिको के लैपटॉप से 20 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो और फोटो मिले. पुलिस ने यह वीडियो और फोटो डोमिनिक की वाइफ जीजेल पेलिको को दिखाए. इसमें जीजेल के वीडियो भी थे. पुलिस के मुताबिक, नशीले पदार्थ के प्रभाव के कारण बेहोश पड़ी जीजेल के साथ 72 पुरुष रेप करने पहुंचे थे. पर पुलिस सभी पुरुषों की पहचान नहीं कर सकी है. जिन पुरुषों की पहचान नहीं हो पाई है उनकी संख्या 22 है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि डोमिनिक खाने-पीने की चीजों में नशीली दवाएं मिलाकर अपनी पत्नी को देता था. इससे उसकी पत्नी बेहोश हो जाती थी. वह दिनभर सोती रहती थी. इस दौरान, अजनबी पुरुष आकर महिला का रेप करते थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!