इजराइल के समर्थन में ट्वीट करने पर हॉस्पिटल ने लिया भारतीय मूल के डॉक्टर के खिलाफ एक्शन

डॉक्टर सुनील राव (फोटो: सोशल मीडिया)

The Hindi Post

बीते 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इस युद्ध के चलते दुनिया दो भागों में बट गई है. कुछ देश इजराइल का समर्थन कर रहे है तो कुछ फिलिस्तीन का. लोग भी बट गए है और सबकी अपनी-अपनी राय है.

इस सब के बीच, इस्लामिक देश बहरीन में एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने भारतीय मूल के डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल, उन्होंने इजरायल का पक्ष लिया था. बहरीन के रॉयल हॉस्पीटल में काम करने वाले डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन विरोधी टिप्पणी कर दी थी जिसके कारण अस्पताल प्रशासन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया.

फिलिस्तीन के समर्थन में भारतीय मूल के डॉक्टर सुनील राव ने जो ट्वीट किया था, उसे एक यूजर ने फ्लैग करते हुए बहरीन के अधिकारियों से शिकायत कर दी. इसके बाद बहरीन के अस्पताल प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक ट्वीट कर बताया कि डॉ. सुनील राव को कथित तौर पर इजरायल के समर्थन में ट्वीट करने के कारण नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

अस्पताल ने अपने बयान में कहा, “यह हमारे ध्यान में आया है कि इंटरनल मेडिसिन में विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे डॉ. सुनील राव ने सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट किए हैं जो हमारे समाज के लिए अपमानजनक हैं. हम पुष्टि करना चाहेंगे कि उनके ट्वीट और विचारधारा व्यक्तिगत हैं और वो अस्पताल की राय नहीं है. यह हमारी आचार संहिता का उल्लंघन है और हमने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है. उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.”

अस्पताल प्रशासन के इस बयान के बाद सुनील राव ने यह स्वीकार किया है कि उनका बयान असंवेदनशील था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा भी जारी किया है.

X पर पोस्ट किए गए अपने माफीनामे में डॉक्टर ने कहा, “मैं इस मंच पर पोस्ट किए गए अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहूंगा. हालिया घटना को देखते हुए मेरा बयान असंवेदनशील था. एक डॉक्टर के रूप में सभी लोगों का जीवन मायने रखता है. मैं इस देश, इसके लोगों और इसके धर्म का बेहद सम्मान करता हूं क्योंकि मैं यहां 10 सालों से रह रहा हूं.”


बता दे कि रॉयल हॉस्पिटल बहरीन ने अपने अस्पताल की वेबसाइट से सुनील राव की प्रोफाइल हटा दी है.

X पर डॉ. सुनील राव ने जानकारी दी है कि वह आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम और कर्नाटक के मंगलुरु में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. सुनील राव एक वरिष्ठ डॉक्टर है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!