भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई स्कार्पियो और बाइक, 9 लोगों की मौत

The Hindi Post

बिहार के कैमूर जिले में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच- 2 पर देवकली गांव के पास सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि पहले एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही एक बाइक को ठोकर मार दी. इस दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन में चली गई. इसी दौरान दूसरे लेन में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को कुचल दिया.

मोहनिया के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे के बाद इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!