कब तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण, मिला यह जवाब

Photo: Social Media

The Hindi Post

अयोध्या | राम मंदिर में चल रहे सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए यह समय सीमा निर्धारित की है.

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के मुताबिक, मंदिर परिसर के अंदर कुछ काम बाकी है जो अगले साल तक पूरे जो जाएंगे.

योगी सरकार ने मंदिर परिसर के बाहर, अयोध्या में चल रही सभी विकास परियोजनाओं के लिए भी समय सीमा निर्धारित की है.

राज्य और केंद्र सरकार अयोध्या में 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं.

जिन प्रमुख परियोजनाओं पर काम चल रहा है, उनमें श्री राम कुंड, कर्म क्षेत्र (अनुष्ठानों के लिए), हनुमान गढ़ी, श्री रामलला पुराकालिक दारूशन मंडल, श्री कम्म कीर्ति, गुरु वशिष्ठ पीठिका, भक्ति टीला, तुलसी (ओपन थिएटर), राम दरबार, माता कौशल्या वात्सल्य मंडप, रामंगन, महर्षि वाल्मीक अभिलेखागार केंद्र और माता सीता रसोई अन्नक्षेत्र (रसोईघर) शामिल हैं.

राम जन्मभूमि परिसर के अंदर विभिन्न सुविधाओं के साथ 12 और मंदिर बनाए जा रहे हैं.

पूरी तरह बनकर तैयार होने पर मंदिर 161 फीट ऊंचा, 235 फीट चौड़ा और 360 फीट लंबा होगा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!