भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, बस के उड़े परखच्चे
उन्नाव | उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
उन्नाव में बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर से टकरा गई. हादसे 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कर्मियों ने पुलिस को हादसे की जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू किया.
UP: Tragic accident on Lucknow-Agra Expressway: A sleeper bus collided with a milk tanker near Garha village, Behta Mujawar police station area, Unnao. 18 fatalities were reported, with around 30 others injured pic.twitter.com/eqxTlP5IeP
— IANS (@ians_india) July 10, 2024
इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. चश्मदीदों ने बताया कि स्लीपर बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई थी जिससे यह हादसा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
Unnao, UP: “This morning at 5 o’clock, a private bus traveling from Motihari, Bihar, met with an accident involving a milk tanker on the Agra-Delhi National Highway. The bus collided with the tanker from behind. As of now, 18 people have lost their lives, and around 19 others are… pic.twitter.com/ieEonjCaCD
— IANS (@ians_india) July 10, 2024
बेहटा मुजावर पुलिस ने बताया कि यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग 5:15 बजे हुआ. बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टक्कर होने से 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया है. शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को सही इलाज का निर्देश दिया है.
UP: People injured in the Unnao road accident are being treated at Unnao District Hospital pic.twitter.com/9YHxUOOTmy
— IANS (@ians_india) July 10, 2024
सीएम योगी ने X पर पोस्ट किया, “जिला उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
आईएएनएस