फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चालक ने चढ़ाई डंपर, 3 की दर्दनाक मौत, 6 घायल

The Hindi Post

पुणे | महाराष्ट्र के पुणे से दुखद खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में रविवार को देर रात 12.30 बजे के आसपास हुई. हादसे में घायल सभी लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. ये लोग रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से पुणे आए थे.

यह घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने हुई. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के वक्त फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे. कई अन्य लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. इसी दौरान भारी भरकम डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया. मोटर व्हीकल्स एक्ट (एमवीए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डंपर का ड्राइवर नशे में था.

इसी महीने महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी, वही दो युवक घायल हो गए थे. यह घटना पुणे के इंदापुर तहसील में हुई थी जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई थी. इस कार में 4 लोग सवार थे.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!