आतंकवाद मुक्त हो चुका है डोडा जिला : डीजीपी

दक्षिण कश्मीर में हुए मुठभेड़ में हिजबुल मजाहिदीन के आतंकवादी मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर का डोडा जिला आतंकवाद मुक्त हो चुका है

The Hindi Post

श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर में हुए मुठभेड़ में हिजबुल मजाहिदीन के आतंकवादी मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर का डोडा जिला आतंकवाद मुक्त हो चुका है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अनंतनाग जिले में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।इनमें दो लश्कर के दो आतंकवादी शामिल हैं। इनमें से एक जिला कमांडर था। मारा गया एक आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन का था। उसका नाम मसूद था।

जम्मू एवं कामीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, “मसूद के रूप में अंतिम सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।”

पुलिस ने कहा कि मसूद दुष्कर्म के एक मामले में शामिल था और फरार था। बाद में उसे उसने हिज्बुल का दामन थाम लिया और कश्मीर को अपना एरिया ऑफ ऑपरेशन बनाया। उस्रे पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किए गए।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!