हिट एंड रन कानून: सरकार-ट्रांसपोर्टर्स के बीच सुलह; ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील
हिट एंड रन से जुड़े कानून पर विवाद के बीच देशभर में ट्रांसपोर्टर्स और ड्राइवरों ने हड़ताल की. कानून के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए गृह मंत्रालय ने तत्काल हस्तक्षेप किया. केंद्रीय गृह सचिव और ट्रांसपोर्टर्स के बीच बैठक के बाद सुलह हो गई है. केंद्र सरकार और आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने चालकों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, “हमने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की है. सरकार कहना चाहती है कि नया नियम अभी लागू नहीं हुआ है. भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर से चर्चा करेंगे और उसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे.”
सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि परिवहन कर्मचारी तुरंत अपना काम फिर से शुरू करेंगे. ट्रक ड्राइवरों से काम फिर से शुरू करने की अपील की गई है.