बड़ा अजीब चोर है भाई! चोरी करने घर में घुसा शख्स, जब नहीं मिला कोई भी कीमती सामान तो महिला को चूम कर भागा
महाराष्ट्र के मलाड से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स चोरी करने की नीयत से एक घर में घुसा पर उसको यहां कोई कीमती सामान नहीं मिला. दरअसल, चोर ने घर में मौजूद महिला से सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने को कहा. महिला ने उससे कहा कि उसके घर में कोई कीमती सामान नहीं है. इसके बाद चोर ने अजीब हरकत की. उसने महिला को चूमा और भाग निकला.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस कंप्लेंट के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ करने और डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 3 जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई थी. महिला अपने घर में अकेली थी. इसी समय घर में चोर घुस आया. उसने अंदर से कुंडी लगा दी और महिला से शांत रहने के लिए कहा. इसके बाद चोरी करने की कोशिश की पर उसकी किस्मत खराब थी कि घर में कीमती सामान नहीं था.
पुलिस ने महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है. साथ ही उसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस की जांच जारी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क