इंस्टाग्राम पर हिना खान के फॉलोअर्स की संख्या 80 लाख

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री हिना खान के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 80 लाख तक पहुंच गई है। इस खास पल का जश्न हिना ने चॉकलेट केक काटकर मनाया, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने साझा की है। तस्वीर में हिना केक को थामे नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “बधाई हो..8 मिलियन।”

https://www.instagram.com/p/CBOJsF5J09k/

हिना आगे लिखती हैं, “आठ मिलियन हैशटैगइंस्टफैम, हमारा परिवार बढ़ रहा है और आप सभी के प्रति मेरा प्याई नई बुलंदियों को छू रहा है, जिसका मुझे कभी पता ही नहीं चला। मैं बेहद ही विनम्रता और कृतज्ञता से लबरेज हूं। उन सभी को तह-ए-दिल से शुक्रिया, जो मेरे साथ शुरू से बने रहकर इस लंबे सफर को तय किया।”
आखिर में वह लिखती हैं, “अब हमारे इस सफर में हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा विनम्र, स्नेहमय और समझदार बनने की है। हैशटैगबिगरटूबीबेटर हैशटैगस्ट्रॉन्गरटूगेदर।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!