छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश लैंड, दो पायलट की मौत
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से दो पायलट की मौत हो गई है।
अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ।
घटना की पुष्टि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। उन्होंने इस दुखद घटना की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि, “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:”
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क