दिल्ली: भारी बारिश से अफरा-तफरी, जलभराव से वाहनों के पहिए थमे
नई दिल्ली | दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार को भारी बारिश हुई. इससे सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई. विभिन्न स्थानों से जल-जमाव की खबरें आने लगी. लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, नई दिल्ली और नोएडा उन इलाकों में शामिल हैं जहां भारी बारिश हुई. कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण नोएडा और दिल्ली में यातायात ठप हो गया. आईटीओ और अन्य हिस्सों में अव्यवस्था फैल गई.
यातायात पुलिस के अनुसार, उन्हें अपने नियंत्रण कक्ष में यातायात समस्या के संबंध में 31 कॉलें मिलीं, जिनमें जलभराव की भी तीन कॉलें शामिल थीं. दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि झंडेवालान मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और दक्षिण दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों पर यातायात की समस्या देखी गई.
रविवार को भी, दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी. IMD ने बताया कि रविवार को हुई बारिश से अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से 10 डिग्री कम था, और 4 अप्रैल, 2015 के बाद से इस महीने का सबसे कम तापमान था.
आईएएनएस