गूगल मैप के कारण अधूरे हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो कारें, कई लोग घायल

Photo: IANS

The Hindi Post

हाथरस | गूगल मैप नेविगेशन पर भरोसा करना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ है. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप के कारण दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि एयरबैग खुलने के चलते बड़ा हादसा टल गया लेकिन दोनों कारों में सवार कई लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, बरेली के रहने वाले कुछ युवक मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए अपनी कारों से निकले थे. वे गूगल मैप को देखकर आगे बढ़ रहे थे. रास्ते में मथुरा-बरेली हाईवे पर थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के वाहनपुर गांव के पास हाईवे (निर्माणाधीन मथुरा-बरेली) का काम पूरा नहीं हुआ था. इतना ही नहीं हाईवे पर कोई ऐसा बोर्ड भी नहीं लगा था जिससे पता चल सके कि हाईवे निर्माणाधीन है.

दोनों कारें जैसे ही निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंची तो वह रास्ते में मौजूद गड्ढों में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

वहीं, इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

हाथरस के एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा वाहनपुर गांव के पास हुआ है. घटना को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर रिपोर्ट भी मांगी गई है. हमारी तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं. इस मामले में जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था. गूगल मैप नेविगेशन के कारण तीन दोस्तों की जान चली गई थी. कार चालक गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहा था. गूगल मैप के कारण वे एक अधूरे पुल पर पहुंच गए. इसी दौरान उनकी कार नदी में जा गिरी थी. इस घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई थी.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!