क्या शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? दिल्ली और मुंबई में नए मामलों में आया जबरदस्त उछाल

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

क्या कोरोना की तीसरी लहर आ गई है? आकड़ो पर नज़र डाले तो वह इस ओर ही इशारा कर रहे है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ है।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 923 नए मामले रिकॉर्ड किये गए। मंगलवार को कोरोना के 496 मामले थे। नए कोरोना मामलों की संख्या में दुगने की बढ़ोतरी हुई है। 30 मई को दिल्ली में 946 मामले सामने आए थे।

नए कोविड केस मिलने से, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,191 हो गई है – जो पिछले 6 महीनों में उच्चतम स्तर पर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 19 जून को दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 2,372 थी।

राहत की बात बस यह रही कि पिछले 24 घंटे में कोविड के कारण किसी की जान नही गई।

वही महाराष्ट्र में भी कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों में तेज़ी देखने को मिली है। ऐसा तब है जब कि राज्य सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए है।

यहां 85 नए ओमिक्रोन मामले रिकॉर्ड किये गए है, जिससे इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

नए मामलों में सबसे ज़्यादा ओमिक्रोन मामले मुंबई में मिले है। 85 में से 53 ओमिक्रोन मामले मुंबई के है।

वही, महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में भी जबरदस्त उछाल है। मंगलवार को कोविड के 2,172 नए मामले सामने आए थे जो बुधवार को बढ़कर 3,900 हो गए।

अकेले मुंबई में 3,900 में से 2,510 मामले रिकॉर्ड हुए है।

मुंबई, पुणे और ठाणे में सबसे ज़्यादा एक्टिव कोविड केस है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!