इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

इंडियन नेशनल लोक दल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की फाइल फोटो

The Hindi Post

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्यकांड को झज्जर (हरियाणा) में अंजाम दिया गया. राठी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी दी.

INLD के प्रवक्ता राकेश सिहाग ने बताया कि पूर्व विधायक राठी पर तब हमला किया गया जब वो अपनी गाड़ी (कार) से कही जा रहे थे. यह हमला अज्ञात हमलावरों ने किया है. इसमें नफे सिंह राठी की मौत हो गई है.

पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर कार में सवार आए थे. उन्होंने राठी को निशाना बना के ताबड़तोड़ फायरिंग की.

अधिकारी ने बताया कि इस अपराध को क्यों अंजाम दिया गया इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है.

 बता दे कि राठी दो बार के पूर्व विधायक थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!