हरियाणा चुनाव: टिकट न मिलने से नाराज भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ी

सांकेतिक तवसीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

रतिया विधानसभा से भाजपा ने मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा का टिकट काट दिया. इसे बाद रतिया विधायक लक्ष्मण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

भाजपा ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके तुरंत बाद लक्ष्मण ने पार्टी को छोड़ने का फैसला ले लिया. इस्तीफे के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद लक्ष्मण के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.

भाजपा ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की. पार्टी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा से मैदान में उतारा है. इस साल मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने सैनी वर्तमान में करनाल से विधायक हैं.

Advertisement

उम्मीदवारों की लिस्ट में आठ महिलाएं भी शामिल हैं. भाजपा के 41 विधायकों में से आधे से अधिक को फिर से टिकट दिया गया है. हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रमुख एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से मैदान में उतारा गया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अपने गढ़ अंबाला छावनी से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव का नाम भी शामिल हैं. आरती को अटेली से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि श्रुति चौधरी को तोशाम से मैदान में उतारा गया है.

राव नरबीर सिंह को बादशाहपुर से मैदान में उतारा गया है. दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुईं पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा को कालका से टिकट दिया गया है. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली और संजय कबलाना क्रमशः टोहाना और तोशाम से चुनाव लड़ेंगे.

उम्मीदवार 12 सितंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. हरियाणा में चुनाव 5 अक्टूबर को एक ही चरण में होने हैं और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!