कांग्रेस विधायक को ED ने किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

चंडीगढ़ | प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है. ED ने उनको गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.

ED ने अवैध खनन के आरोप में जनवरी में उनके आवास और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पंवार के अलावा, ED ने जनवरी में अवैध खनन मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी और 5 करोड़ रुपये नकद, विदेशी हथियार और 300 कारतूस बरामद किए थे.

पंवार और दिलबाग सिंह दोनों ही खनन व्यवसाय से जुड़े हैं. यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

2019 के विधानसभा चुनाव में पंवार ने सोनीपत से चुनाव लड़ा था और भाजपा की कविता जैन को 32,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के दिलबाग सिंह यमुनानगर में भाजपा के घनश्याम दास से 1,400 वोट के मामूली अंतर से हार गए थे.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!