हार्दिक ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को गर्दन से पकड़कर गले लगाया, वीडियो आया सामने
एशिया कप 2022 में भारत ने अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के नायक – हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा बने। इस मैच में कई यादगार क्षण बने। उनमें से एक है जब हार्दिक पंड्या ने बैटिंग के दौरान, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को गर्दन के पकड़कर गले लगाया। हार्दिक पंड्या ने ऐसा रिजवान के साथ मजाक में किया था। रिजवान भी इस पर हंस पड़े। अब यह तस्वीर वायरल हो रही है।
This moment 💙💚
Moment of the Match 🔥
Hardik pandaya & Riwzan ❤️#INDvsPAK #AsiaCup2022 #PakistanZindabad #INDvPAK #IndiaVsPakistan #Pakistan #HardikPandya pic.twitter.com/9mnlSt2LVo— Abaid Ur Rehman (@Abaid_867) August 29, 2022
इस तस्वीर पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। एक फैन ने लिखा, “जब कभी पाकिस्तान जीत जाए तो यह मत कहना इस्लाम की जीत हुई। खेल और धर्म को अलग रखे….”
Agree. Just a step more needed, when next time Pak wins stop saying it’s a victory of Islam!
Let’s keep game and religion separate and two nations would prosper for sure— VK (@TheJoshiSpeaks) August 29, 2022
एक अन्य फैन ने लिखा, “…पहले अतंंकवाद रोको फिर बात करो प्यार की…”
आपको बताते चले, लगभग 10 महीने पहले 24 अक्टूबर 2021 को वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान से हारी थी। भारत ने रविवार की रात उस हार का हिसाब चुकता कर लिया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को 10 विकेट से हराया था।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क