‘भारत-अफ़ग़ानिस्तान का मैच फिक्स था’ कहने वाले पाकिस्तानी फैंस की हरभजन सिंह ने लगाई जम कर क्लास

0
363
The Hindi Post

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस की जमकर क्लास लगाई है। पाकिस्तानी फैंस ने बेबुनियाद आरोप लगाया था कि भारत और अफ़ग़ानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप मैच जो भारत ने जीता था, वो फिक्स (fix) था।

इस पर हरभजन सिंह ने दो टूक कहा कि, “बड़े दिनों से एक बात ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है कि भारत-अफ़ग़ानिस्तान का मैच फिक्स था.. यह एक बेकार बात है… पाकिस्तान से ट्विटर पर यह ट्रेंड हुआ कि अफगानिस्तान भारत से जानबुझ कर हारा है.. क्यों आपको ऐसा लगता है.. क्या भारत 210 रन पाकिस्तान के सामने नहीं बना सकता.. बिल्कुल बना सकता है .. मैं कह रहा हु अभी भी शायद कम बने और ज़्यादा बना सकता है …..”

विज्ञापन
विज्ञापन

“आपका देश पाकिस्तान बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और आप जीते भी पर आप अगर बतामीज़ी करोगे इस तरह की… कि आप कहोगे की भारत अगर जीत जाए तो आपको शक है, तो बात गलत है.. तो आपको पता है कि आपके खिलाड़ियों की रेपुटेशन (साख) कैसी है।”

हरभजन आगे कहते है कि उनकी और शोएब की मस्ती मज़ाक चलती रहती है पर इसमें आमिर (पाकिस्तानी खिलाड़ी) घुस जाता है… आमिर का तो आपको पता ही है कि वो क्या है, कौन है.. और उसने क्या किया था … थोड़ा हिस्ट्री देखिये.. आपकी टीम ने क्या क्या कारनामे किये हुए है… हमारी टीम जो कर रही है वो बहुत बढ़िया कर रही है.. यह फालतू के ट्विटर पर ट्रेंड करवाना.. निक्कमी सोच है आपकी.. मैं उम्मीद करता हु भारत आपको फाइनल में मिलेगा और अगर मिला न तो मज़ा आएगा…।

हरभजन ने पाकिस्तानियो को झाड़ लगाते हुए कहा कि “बात करने का तरीका होता है, यह बात करने का तरीका नही है…”

विज्ञापन
विज्ञापन

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 

 


The Hindi Post