हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को लताड़ा, कहा – “ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है?… ये बकवास लोग कुछ भी….”

हरभजन सिंह द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किये गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

The Hindi Post

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का फीका प्रदर्शन रहा और वो पहले ही बाहर हो चुका है. वही भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगा. पाकिस्तान ने 9 में से सिर्फ चार मुकाबले जीते थे और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही. इसके चलते पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी पाकिस्तान की जनता लताड़ रही है.

इस सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने एक अजीब बयान दिया है. उन्होंने हरभजन सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है. इंजमाम ने कहा कि हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी.

इंजमाम ने एक वीडियो में कहा, “मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे. नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था. नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे. एक या दो दिन के बाद हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया. मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे.”

इंजमाम ने बताया, “हरभजन ने एक बार मुझसे कहा था कि दिल कहता है कि वह (मौलाना) जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए. मैंने कहा कि तो उसका अनुसरण करो. आपको क्या रोक रहा है?’ भज्जी ने जवाब दिया कि मैं आपको देखता हूं और फिर रुक जाता हूं. आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है. यह हम ही हैं जो अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. हमें दोषी ठहराया जाना चाहिए.”


उधर हरभजन सिंह ने विवादासप्द बयान को लेकर इंजमाम उल हक को जमकर लताड़ा. हरभजन ने X पर लिखा, “ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं. ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!