ज्ञानवापी मामला: शिवलिंग पर विवादित पोस्ट शेयर करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को किया गया गिरफ्तार

0
582
प्रोफेसर रतन लाल (फाइल फोटो | ट्विटर)
The Hindi Post

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रत्न लाल को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शिवलिंग पर विवादित पोस्ट शेयर करने पर शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर लाल ने फेसबुक पर ज्ञानवापी मस्जिद में मिले ‘शिवलिंग’ पर विवादित पोस्ट लिखा था।

रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर है।

उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुलिस ने 18 मई को एक एफआईआर दर्ज  (FIR) की थी। पुलिस ने प्रोफेसर लाल के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने प्रोफेसर लाल के खिलाफ एडवोकेट विनीत जिंदल की शिकायत पर कार्रवाई की है। एडवोकेट जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रोफेसर लाल ने अपने पोस्ट से धार्मिक भावनाओं को आहत और अपमानित किया है।

अब आगे की कार्रवाई में आज शनिवार को प्रोफेसर लाल को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post