वंदे भारत ट्रेन हुई हादसे का शिकार, ट्रैक पर जानवर से टकराने से अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत की पहली हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन आज सुबह एक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह 11:18 बजे हादसे का शिकार हो गई. दरअसल लिए ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे में वंदे भारत ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया.

 फोटो: आईएएनएस

फोटो: आईएएनएस

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट रुकना पड़ा. ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया.

फोटो: ट्विटर
फोटो: ट्विटर

इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही थी. यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!