मोदी सरकार ने IDBI बैंक में विनिवेश के लिए बोलियां आमंत्रित की

0
386
फाइल फोटो | इंग्लिश पोस्ट
The Hindi Post

नई दिल्लीसरकार ने शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निजीकरण के लिए निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की है. आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी.

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) द्वारा जारी विवरण के अनुसार, LIC IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी 49.2 प्रतिशत से घटाकर 19 प्रतिशत करेगा, जबकि सरकार अपनी हिस्सेदारी 45.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करेगी.

विज्ञापन
विज्ञापन

ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) की शर्तों के अनुसार, निजी क्षेत्र के बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी), विदेशी बैंक और यहां तक कि सेबी द्वारा पंजीकृत वैकल्पिक निवेश फंड भी आईडीबीआई बैंक के लिए बोली लगा सकते हैं. सफल बोलीदाता को 15 वर्षो में इक्विटी को घटाकर 26 प्रतिशत करनी होगी.

हालांकि, आरबीआई (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, पहले पांच वर्षो में, इक्विटी पूंजी का 40 प्रतिशत कैप्टिव या लॉक रहेगी.

बोली जमा करने या एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post