22 यूट्यूब चैनल्स पर भारत सरकार ने लगाई रोक, फर्जी खबरे चलाने का आरोप
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को 22 यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगा दी। इन चैनल्स में 18 भारतीय चैनल्स है और बाकी के चार पाकिस्तान से संचालित किये जाते थे। इसके अलावा तीन ट्विटर, एक फेसबुक अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है। एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट में कहा कि फेक न्यूज़ फैलाने और संवेदनशील मुद्दों पर गलत सूचनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करने पर यह कार्रवाई की गई है।
यह पहली बार है जब नए आईटी नियम 2021 के तहत 18 न्यूज़ आधारित भारतीय चैनल्स को रोक दिया गया है। नए आईटी रूल्स पिछले साल फरवरी महीने से लागू हो गए थे।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क