नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

फाइल फोटो/फेसबुक

The Hindi Post

मुंबई | गायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया से अस्थायी ब्रेक लिया है, क्योंकि वह ‘घृणा, भाई-भतीजावाद, ईष्र्या, लोगों के जजमेंट्स और बुरे लोगों’ से थक गई हैं। गायिका ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए लिखा, “वापस सोने जा रही हूं। कृपया मुझे तब जगाइए, जब दुनिया बेहतर हो जाए! वह दुनिया जहां आजादी, प्यार, सम्मान, देखभाल, मौज-मस्ती, अच्छे लोग हो।”

उन्होंने आगे लिखा, “न कि नफरत, भाई-भतीजावाद, जलन, जजमेंट्स, धौंस देने वाले लोग, हिटलर, हत्यारे, आत्महत्याएं, बुरे लोग हों।”

उन्होंने आगे लिखा, “शुभरात्रि, परेशान न हों, मैं मरने नहीं जा रही हूं। बस एक दो दिन के लिए दूर रह रही हूं।”

नेहा का यह फैसला ऐसे समय आया है, जब कई हस्तियों ने सोशल मीडिया छोड़ दिया है। हाल ही में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता साकिब सलीम ने ट्विटर छोड़ दिया।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!