झारखंड में खौफनाक घटना: 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने लड़के का प्रपोजल ठुकराया तो सिरफिरे ने जिंदा जलाया, सड़कों पर उतरे लोग

The Hindi Post

रांची | झारखंड के दुमका में बीते 23 अगस्त को अंकिता नामक जिस छात्रा पर उसी के मुहल्ले में रहने वाले युवक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, उसने शनिवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी खबर दुमका में फैलते ही गुस्साए लोग रविवार सुबह से ही सड़कों पर उतर आएं।

घटना के विरोध में शहर की दुकानें स्वत: बंद हो गई थी। प्रदर्शन कर रहे लोग अंकिता के परिजनों के लिए इंसाफ की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। शहर में व्याप्त तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। प्रदर्शन में शामिल लोगों की कई बार पुलिस से बहस भी हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि यह वारदात बीते मंगलवार की सुबह पांच बजे की है। जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था।

पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहनेवाला शाहरूख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था। वह उसपर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी। शाहरुख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया था। बीते रविवार को उसने मोबाइल पर धमकी दी कि अगर अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!