घर में लटके मिले Hotel Radisson Blu के मालिक, आत्महत्या का शक

प्रतीकात्मक इमेज (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

नई दिल्ली | कौशांबी (गाजियाबाद) स्थित रैडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन शनिवार दोपहर दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज में अपने घर में मृत पाए गए.

सूत्रों के मुताबिक जैन पर भारी कर्ज था जिससे पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शनिवार दोपहर 12:58 बजे मंडावली पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कहा गया कि अमित जैन राष्ट्रमंडल खेल गांव में स्थित अपने घर पर लटके मिले हैं.”

अधिकारी ने कहा, “पूछताछ करने पर पता चला कि जैन शनिवार सुबह नोएडा स्थित अपने घर से नाश्ता करने के बाद सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित अपने फ्लैट पर आए थे. यहां वह हाल ही में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे.”

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच से जुड़े अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को पूरा परिवार नोएडा में अपने नए घर में रुका था. शनिवार की सुबह जैन अपने भाई करण को गाजियाबाद स्थित ऑफिस छोड़ने के बाद कार से अकेले राष्ट्रमंडल खेल गांव चले गए थे.”

बाद में जब उनका बेटा आदित्य ड्राइवर के साथ सीडब्ल्यूजी गांव में पहुंचा तो उन्होंने जैन को फांसी पर लटका पाया. परिजन उन्हें तुरंत पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में गहन जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!