“अपना इलाज कराएं वरना हम इलाज करना जानते हैं…”, AAP नेता सौरभ भरद्वाज ने किस वरिष्ठ भाजपा नेता के लिए कहा ऐसा

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ऐतराज जताते हुए कह दिया कि आप अपना इलाज कराएं, वरना हम इलाज करना जानते हैं.

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा देने के ऐलान के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा, “भारतीय राजनीति में ऐसी शुचिता और नैतिकता देखने को नहीं मिलती है, वो भी ऐसी स्थिति में जब राजनीति कीचड़ के समान हो चुकी है. केजरीवाल स्पष्ट कहते हैं कि इतने सारे आरोप लगाए जाने के बाद भी अब तक एक भी आरोप साबित नहीं हुआ हैं. इससे स्पष्ट है कि उनके राजनीतिक करियर पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.”

उन्होंने कहा, “सुधांशु त्रिवेदी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए शब्द का इस्तेमाल किया है, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. वो इतने पढ़े लिखे हैं, कानून की समझ है, एक सांसद हैं, लिहाजा उन्हें इतनी समझ होनी चाहिए कि कहां पर कौन-सा शब्द इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन आज उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो निदंनीय है. अरविंद केजरीवाल प्रकरण की अभी तक सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन आपने उनके लिए किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर दिया है. सुधांशु त्रिवेदी जी, अपना इलाज करवा लें, वरना हम इलाज करना जानते हैं. मैं उनको चेतावनी देता हूं कि जुबान संभालकर बात करें.”

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान इस्तीफे देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा दे देंगे. इस बीच, उन्होंने विधायक दल की बैठक बुलाने का भी ऐलान किया, जिसमें आगे की पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा सकती है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!