कुख्यात अपराधी बिश्नोई को फर्जी मुठभेड़ का डर, अदालत पहुंचा

The Hindi Post

चंडीगढ़ | राजस्थान की जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक याचिका दायर करते हुए कहा कि उसे लग रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है। बिश्नोई ने अदालत से गुहार लगाई कि पुलिस को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि जब उसे भरतपुर से चंडीगढ़ लाया जाए तो उसे हथकड़ी पहनाकर और विशेष सुरक्षा के साथ लाया जाए। इस मामले में अदालत ने 13 जुलाई तक चंडीगढ़ पुलिस से उसका जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया है।

बिश्नोई पिछले महीने यहां सेक्टर-33 और सेक्टर-9 में गोलीबारी से संबंधित मामलों का सामना कर रहा है।

35 वर्षीय गैंगस्टर ने दो मामलों में अग्रिम जमानत मांगी है। वह फिलहाल भरतपुर जेल में एक अन्य मामले में सजा काट रहा है।

अपनी याचिका में बिश्नोई ने दावा किया कि मामलों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी वास्तविक तथ्यों का खुलासा किए बिना अदालत से प्रोडक्शन वारंट मांगेंगे और चंडीगढ़ लाए जाने के दौरान उसकी हत्या हो सकती है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!