गलगोटिया के लापता छात्र का शव 3 दिन बाद नाले में मिला, पुलिस जांच में जुटी

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का शव मिला है. परिवार वालों ने छात्र की मौत का शक उसके दोस्तों पर जताया है.

12 अक्टूबर को छात्र अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकला था तभी से वो लापता था. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दनकौर इलाके से यशस्वी राज, उम्र लगभग 22 वर्ष जो गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके लापता होने की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को उसकी मामी ने थाना दनकौर में लिखवाई थी.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस मामले में पुलिस गुमशुदगी में मामला दर्ज कर छात्र की तलाश व जांच कर रही थी. 15 अक्टूबर को यशस्वी का शव दिन में यूनिवर्सिटी से पहले लगभग 800 मीटर दूर नाले में मिला है. जिसके संबंध में परिवारजनों को अवगत कराया गया तथा मौके पर फिल्ड यूनिट टीम भी बुलाई गई.

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, हाथ में घड़ी, पर्स आदि मिले हैं. पूछताछ में यशस्वी के अपने मित्रों के साथ जाने की जानकारी हुई है. शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच/आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!